कीमत से ज्यादा रुपये देने के बाद भी दे रहे चली हुई कार

गुना। शहर की न्यू सिटी कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने कार शोरूम प्रबंधक की एसपी से शिकायत की है। महिला का आरोप है कि उसे नई कार खरीदनी है। शोरूम वालों के कहने पर गाड़ी की कीमत के अलावा उसने 2 हजार 500 रुपये भी दिए, ताकि कार को ट्रॉले में रखकर गुना लाया जाए, यह चलकर न आए। बावजूद इसके जब वह गाड़ी लेने पहुंचीं, तो यह 500 किमी के करीब चली हुई थी। एसपी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।


न्यू सिटी कॉलोनी निवासी शीला रघुवंशी पत्नी नरेंद्र सिंह रघुंवशी ने बताया कि 22 फरवरी को उन्होंने शहर के एबी रोड स्थित शोरूम पर कार बुक कराई थी। इसके लिए पांच हजार रुपये भी जमा कर दिए। कार की राशि में से 3.5 लाख रुपये फाइनेंस कराए और 1 लाख 36 हजार 337 रुपए नगद जमा किए। शोरूम वालों ने कहा कि गाड़ी ग्वालियर से चलकर आएगी। अगर आप इसे चलाकर न मंगवाते हुए ट्रॉले में रखकर मंगाना चाह रहीं हैं, तो 2500 रुपये अतिरिक्त देना होंगे। इस पर मैंने यह रुपये भी दे दिए। 28 फरवरी को मेरे पास शोरूम से फोन आया और कहा गया कि अपनी कार ले जाओ, जब गाड़ी लेने पहुंची, तो यह करीब 500 किमी चली मिली। इस पर मैंने गाड़ी नहीं ली और इसकी शिकायत कैंट थाने में भी की।


Popular posts
 ग्वालियर किले पर बने स्मारकों में सबसे ऊंचा है तेली का मंदिर, 30 मीटर है ऊंचाई
Image
कोरोना वायरस / 39 दिन में विदेश से आए 36 यात्री, सैंपल लिए सिर्फ 6 के, अब जमातियों के संपर्क ढ़ूंढ़ने सभी मुस्लिम बस्तियों में होगी स्क्रीनिंग
Image
आवास सिंह के पूर्व चेयरमैन बोले- खत्म की जाए बेस एफएआर की असमानता; सुलझाएं कैचमेंट एरिया में निर्माण का विवाद
ग्वालियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
8 लाख में किया था दो मुंहा सांप का सौदा, ग्राहक बनकर मिली पुलिस; दो तस्कर गिरफ्तार