लापरवाह 8 पटवारी और 6 रोजगार सहायकों का रोका 15 दिन का वेतन

भितरवार। शासन के निर्देश के पर विकासखंड में कराए जा रहे खाद्यान्न पर्ची और ईओएल सर्वे कार्य की परफॉर्मेंस रिपोर्ट के लिए शुक्रवार को एसडीएम केके सिंह गौर की अध्यक्षता में जनपद पंचायत सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। एसडीएम ने उक्त सर्वे कार्य में लापरवाही बरतने वाले लापरवाह 8 पटवारियों तथा 6 ग्राम रोजगार सहायकों का 15 दिन का वेतन रोकने के निर्देश जारी किए। इनके साथ 25 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। अगर 15 दिनों के अंदर सर्वे रिपोर्ट पूरी बनाकर नहीं दी गई तो उक्त कर्मचारियों का 15 दिन को वेतन राजसात कर दिया जाएगा।


उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा विकासखंड में खाद्यान्न पात्रता पर्ची एवं ईओएल (ईच ऑफ लिविंग) आर्थिक सर्वे कार्य कराया जा रहा है। इसमें पटवारी, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ड्यूटी लगाई गई है। उक्त सर्वे कार्यों की समीक्षा के लिए जनपद सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें उक्त सर्वे कार्यों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट शत-प्रतिशत नहीं पाए जाने पर एसडीएम नाराजगी व्यक्त की और संबंधितों को निर्देशित किया कि वह तीन दिन अपनी परफॉर्मेंस रिपोर्ट को शत प्रतिशत करें। अगर परफॉर्मेंस रिपोर्ट शत प्रतिशत नहीं हुई, तो कार्रवाही के लिए तैयार रहें। बैठक में जनपद पंचायत सीईओ अशोक शर्मा, पंचायत निरीक्षक रामगोपाल सिंह, अनिल श्रीवास्तव, मानसिंह सोलंकी, स्वच्छ भारत अभियान के ब्लॉक कॉर्डिनेटर रॉबिन श्रीवास्तव सहित पटवारी, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, उपयंत्री तथा जनमित्र केन्द्र प्रभारी मौजूद रहे।


 

पेयजल संकट वाले गांवों में पानी की कराएं व्यवस्था


बैठक में एसडीएम ने निर्देशित किया कि खाद्यान्न पात्रता पर्ची सर्वे तथा ईओएल सर्वे में जिन लोगों की ड्यूटी लगाई गई है। वह लोग गांव-गांव में घर जाकर आवासीय व गैर आवासीय लोगों का सर्वे करें और परिवार के सदस्यों के नाम पोर्टल पर दर्ज करें। जिससे पात्र हितग्राहियों का सत्यापन हो सके और अपात्र लोगों का नाम काटा जा सके। इसके साथ ही ईओएल सर्वे रिपोर्ट में परिवार के सदस्यों की आय तथा भौतिक सुविधाओं की पूरी जानकारी पोर्टल पर दर्ज करें। जिससे उनकी आर्थिक गणना हो सके। इनके अलावा जनपद पंचायत द्वारा पंचायतों में कराए जा रहे निर्माण कार्यो, स्वच्छता कर, जलकर की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें जनपद पंचायत सीईओ ने पंचायत सचिव व ग्राम रोजगार सहायकों को निर्देश किए वह गांव में जलकर व स्वच्छता कर की वसूली करें। इसके साथ ही आगामी गर्मी के सीजन को देखते ऐसे गांवों को चिन्हित करें जहां पेयजल संकट हो। पेयजल संकट वाले गांव में पानी की व्यवस्था कराएं। उन्होंने कहा कि पंचायतों में कराए जा रहे जो भी निर्माण कार्य अधूरे पड़े हुए हैं उन्हें 31 मार्च आवश्यक रूप से पूरा कराएं।


 

इनका रोका गया है 15 दिन का वेतन


खाद्यान्न पात्रता पर्ची और ईओएल सर्वे में परफॉर्मेंस रिपोर्ट की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक के दौरान लापरवाही बरतने वाले पटवारी मनोज शर्मा, सावित्री गौड़, दिलीप कुमार सेंगर, रामजीलाल अर्गल, करतार सिंह, अनुराधा श्रीवास्तव, अंकित बघेल तथा कप्तान शाक्य आदि के 15 दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। इनके अलावा ग्राम रोजगार सहायक सतेन्द्र सिंह गुर्जर, अरविंद सिंह किरार, धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर, सोनू सिंह, मुलायम सिंह तथा रानी रावत का 15 दिन का वेतन रोकने के निर्देश जारी किए गए।


Popular posts
 ग्वालियर किले पर बने स्मारकों में सबसे ऊंचा है तेली का मंदिर, 30 मीटर है ऊंचाई
Image
कोरोना वायरस / 39 दिन में विदेश से आए 36 यात्री, सैंपल लिए सिर्फ 6 के, अब जमातियों के संपर्क ढ़ूंढ़ने सभी मुस्लिम बस्तियों में होगी स्क्रीनिंग
Image
आवास सिंह के पूर्व चेयरमैन बोले- खत्म की जाए बेस एफएआर की असमानता; सुलझाएं कैचमेंट एरिया में निर्माण का विवाद
ग्वालियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
8 लाख में किया था दो मुंहा सांप का सौदा, ग्राहक बनकर मिली पुलिस; दो तस्कर गिरफ्तार