मंदिरों में दर्शन बंद, चर्च में रविवार को नहीं होगी प्रार्थना, मस्जिदों में वुजू के बाद ही नमाज की सलाह

ग्वालियर / कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए मंदिरों को बंद करने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को सनातन धर्म मंदिर के गर्भगृह में भक्तों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया। इसके अलावा करौली माता मंदिर को भी नवरात्र में बंद किया जाएगा। शहर के चर्चों में भी प्रार्थना नहीं की जाएगी। मस्जिदों के इमामों ने नमाजियों को एहतियात बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि वुजू के बाद ही नमाज अदा करें नवरात्र में महलगांव स्थित मां कैला देवी मंदिर बंद रहेगा। लोगों की भीड़ मंदिर में एकत्र न हो इसको लेकर यह निर्णय लिया गया है। शुक्रवार को प्रशासन की टीम मंदिर पहुंची और कोरोना वायरस से लोगों के बचाव को लेकर मंदिर बंद करने के निर्देश दिए। कोरोना वायरस से बचाव के लिए सिर्फ मंदिर के महंतों द्वारा हवन किया जाएगा। प्रतिदिन होने वाली पूजा पुजारियों द्वारा की जाएगी। बाकी भक्तों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। 


सनातन धर्म मंदिर पर भक्तों के प्रवेश पर प्रतिबंध: सनातन धर्म मंदिर में शुक्रवार से भक्तों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आखिरी एकादशी होने के कारण शुक्रवार को मंदिर के पट खोले गए थे। श्री सनातन धर्म मंदिर न्यास के अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने बताया कि शनिवार से भक्तों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मंदिर के मुख्य द्वार पर ताला लगा रहेगा।


मंदिर के पुजारी ही भगवान चक्रधर की पूजा करेंगे और भोग लगाएंगे। मंदिर को आगामी आदेश तक बंद किया गया है। जनकगंज स्थित श्री लक्ष्मी-नारायण मंदिर में भक्तों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया गया है। शुक्रवार को एकादशी होने के कारण मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचे थे। इन्हें मंदिर में एक-एक कर प्रवेश दिया गया। मंदिर में प्रवेश से पूर्व सभी भक्तों के हाथों को साफ कराया गया। 


रविवार को चर्चों में नहीं होगी प्रार्थना
रविवार को शहर के चर्चों में प्रार्थना नहीं की जाएगी। 31 मार्च को भी प्रार्थना नहीं होगी। क्रिश्चियन समाज के राजू फ्रांसिस ने बताया कि बिशप जोसफ थायटिक्कल ने इसको लेकर निर्देश जारी किए हैं कि 22 मार्च और 31 मार्च को लोग घर में ही रहकर प्रार्थना करें। चर्च में भीड़ एकत्र न होने दें।


इमाम करेंगे लोगों को जागरूक 
शहर काजी अब्दुल हमीद कादरी ने मस्जिदों के इमामों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने को कहा। मस्जिदों के इमामों ने नमाजियों से एहतियात बरतने को कहा है। नमाजियों से कहा गया है कि वे घरों से ही वुजू करके निकलें।  


सेिनटाइजर से धुलाए हाथ 
इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे पर हैप्पीनेस एंड अवेयरनेस मिशन संस्था के सदस्यों ने लोगों के सैनिटाइजर से हाथ धुलवाए। इसके अलावा हिंदू महासभा ने कोरोना से लोगों को जागरूक करने के लिए पत्रक वितरित कराए। इस अवसर पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयवीर भारद्वाज, मोहन सिंह बघेले, बाबू लाल चौरसिया, आरती सूर्यवंशी, वर्षा तोमर आदि उपस्थित थीं।


Popular posts
 ग्वालियर किले पर बने स्मारकों में सबसे ऊंचा है तेली का मंदिर, 30 मीटर है ऊंचाई
Image
कोरोना वायरस / 39 दिन में विदेश से आए 36 यात्री, सैंपल लिए सिर्फ 6 के, अब जमातियों के संपर्क ढ़ूंढ़ने सभी मुस्लिम बस्तियों में होगी स्क्रीनिंग
Image
आवास सिंह के पूर्व चेयरमैन बोले- खत्म की जाए बेस एफएआर की असमानता; सुलझाएं कैचमेंट एरिया में निर्माण का विवाद
ग्वालियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
8 लाख में किया था दो मुंहा सांप का सौदा, ग्राहक बनकर मिली पुलिस; दो तस्कर गिरफ्तार