मरीजों के इलाज में गंभीरता बरतें डॉक्टर, अलग से होगा आईसोलेशन वार्ड

डबरा। कोरोना वायरस को लेकर देशभर में अलर्ट जारी है। अब यह अलर्ट जिले में भी जारी कर दिया गया है। इसके चलते अस्पतालों में पहुंचने वाले सर्दी-जुकाम के मरीजों की गंभीरता से जांच पड़ताल व चेकअप किया जा रहा है। शहर के सिविल अस्पताल में अलग से एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया हैं। जहां अगर कोई संदिग्ध मरीज सामने आया, तो उसे बेहतर देखरेख के साथ इलाज मिल सकेगा। कोरोना वायरस के अलर्ट को लेकर शुक्रवार को एसडीएम राघवेंद्र पांडेय सिविल अस्पताल पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन को मास्क लगाकर रहने व लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।


एसडीएम श्री पांडे्‌य ने कहा कि डॉक्टर मरीजों का इलाज मास्क लगाकर करें। इसके अलावा सर्दी जुकाम के मरीजों का गंभीरता से चेकअप करें। लोग कोराना वायरस को जाने, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बसस्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल और तहसील आदि सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता बैनर लगाए हैं। इन बैनरों पर कोरोना से जुड़े लक्षण व सुरक्षित रहने के तरीके बताए गए हैं। सिविल अस्पताल की लैब वार्ड में ही एक वार्ड आइसोलेशन वार्ड के रूप में जगह सुरक्षित की गई है। गौरतलब है कि सिविल अस्पताल में रोजाना करीब 300 से 400 मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं।


 

शहर में बढ़ी मास्क की डिमांड


कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों ने मास्क लगाना शुरू कर दिया है। सार्वजनिक स्थल पर कई लोग मास्क लगाए देखे जा सकते हैं। बाजार में मास्क की डिमांड बढ़ गई है। जो मास्क अभी तक करीब 100 से 150 रुपये का था उसके रेट बढ़कर 200 से 250 रुपए तक हो गए हैं। लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महंगे मास्कों की भी खरीद हो रही है।


31 मार्च तक नहीं मिलेगा अवकाश


 

कोरोना वायरस के प्रति गंभीरता बरतने के लिए जिला प्रशासन ने 31 मार्च तक स्वास्थ्य कर्मियों के अवकाश पर रोक लगा दी है। इधर कर्मचारी 31 मार्च तक अपने मुख्यालय को छोडकर बाहर नहीं जा जाएंगे। इस संबंध में कलेक्टर ने निर्देश जारी किए है। इधर कोरोना वायरस के प्रति गंभीरता बतरने के लिए स्वास्थ्य विभाग सिविल अस्पताल के अलावा अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर जागरूकता संबंधी बोर्ड लगाएगा। ताकि लोग कोरोना वायरस के बारे में जान सके। फिलहाल तहसील, सिविल अस्पताल आदि जगहों पर जागरूकता बोर्ड लगाए जा चुके हैं।


कोरोना वायरस को लेकर हुए अलर्ट के चलते सिविल अस्पताल में एक आइसोलेशन वार्ड बनाया जाएगा। इससे अगर कोई संदिग्ध मरीज सामने आता है तो उसे इस वार्ड में भर्ती कराया जाएगा। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है।


राघवेंद्र पांडेय, एसडीएम, डबरा।