डबरा। देहात थाना क्षेत्र के मोहन सिंह नगर में दहेज की मांग को लेकर ससुराल वालों ने मिलकर महिला से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। फरियादिया मैना परिहार (21) पुत्र कमल किशोर निवासी टेकनपुर ने बताया कि दहेज की मांग को लेकर गुरुवार को उसके पति कमल किशोर ने परिजन अनीता, राकेश परिहार और साधना से मिलकर मारपीट की और धमकी दी कि अगर दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो जान से मार देंगे। फरियादी ने थाने पहुंचकर सभी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति सहित अन्य परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मोहन सिंह नगर में ससुराल वालों ने महिला से की मारपीट, मामला दर्ज