पर्यावरण संरक्षण के लिए लकड़ी की जगह कंडों की होली जलाएं

पिछोर। रंगों के त्योहार पर होली पर नगर में शांति व्यवस्था और लोगों में आपसी प्रेमभाव बना रहे, इसके लिए शुक्रवार को पिछोर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम राघवेन्द्र पांडे ने नईदुनिया के अभियान से प्रेरित होकर कहा कि पिछोर क्षेत्र में लगभग 7-8 स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। आप लोग होलिका दहन में लकड़ी की जगह गोबर के कंडों का उपयोग करें, ताकि पर्यावरण का संरक्षण हो सके।


उन्होंने कहा कि होली रंगों का त्योहार है। सभी लोग आपस में भाईचारे और प्रेम के साथ होली का त्योहार मनाएं, ताकि शांति व्यवस्था भंग न हो। उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया कि होली के त्योहार पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए मुस्तैद रहे। वहीं नगर परिषद सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए नगर परिषद को निर्देशित किया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार आनंद गोस्वामी, नगर परिषद सीएमओ रामेश्वर दयाल यादव, थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह कुशवाह, शहर काजी सिराज खान कादरी, पटवारी दीपक सागौरिया, विधायक प्रतिनिधि मकबूल खान नेताजी, रामप्रकाश नगाइच, सुरेश श्रीवास्तव एडवोकेट, वासुदेव गुप्ता, राव पंचम सिंह, इरफान खान, भाजपा मंडल अध्यक्ष हिमांशु परसेड़िया सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Popular posts
 ग्वालियर किले पर बने स्मारकों में सबसे ऊंचा है तेली का मंदिर, 30 मीटर है ऊंचाई
Image
कोरोना वायरस / 39 दिन में विदेश से आए 36 यात्री, सैंपल लिए सिर्फ 6 के, अब जमातियों के संपर्क ढ़ूंढ़ने सभी मुस्लिम बस्तियों में होगी स्क्रीनिंग
Image
आवास सिंह के पूर्व चेयरमैन बोले- खत्म की जाए बेस एफएआर की असमानता; सुलझाएं कैचमेंट एरिया में निर्माण का विवाद
ग्वालियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
8 लाख में किया था दो मुंहा सांप का सौदा, ग्राहक बनकर मिली पुलिस; दो तस्कर गिरफ्तार