गुना। मप्र सेंट्रल कमेटी ऑफ पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक संघ व सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में विकासखंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें कहा गया कि कलेक्टर कार्यालय द्वारा चार फरवरी को जारी पत्र का बीईओ ऑफिस द्वारा एक वर्ष बाद भी पालन नहीं किया गया है। इसके अलावा संकुल प्राचार्य ने बिना जांच व शिक्षक संवर्ग का शाला में उपस्थित होने पर भी सात दिन का वेतन काटा गया, जो नियमानुसार नहीं है। ऐसे संकुल प्राचार्य के विरुद्ध कार्रवाई की जाए, क्योंकि आहरण एवं संवितरण अधिकारी का दायित्व आपको सौंपा गया है।
पेंशनर संघ ने बीईओ को सौंपा ज्ञापन
• SHAKEELUDDIN MANSURI