डबरा। विभिन्न मामलों में फरार चल रहे बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पिछोर थाना पुलिस ने अधिया व कट्टे से हवाई फायर करने के मामले में फरार चल रहे चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पिछोर थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह कुशवाह ने बताया कि ग्राम गजापुर निवासी राघवेन्द्र (34) पुत्र जगदीश गुर्जर, रामनरेश (32) पुत्र जगदीश गुर्जर, अरविंद गुर्जर (22) पुत्र रामरतन गुर्जर तथा सुरेन्द्र गुर्जर (23) पुत्र रामरतन गुर्जर ने विगत 26 दिसंबर 2019 को गजापुर गांव में अधिया और कट्टे से हवाई फायर कर दहशत फैलाई थी। इनके खिलाफ पिछोर थाने में मामला दर्ज कर किया गया था। उक्त आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा कई बार प्रयास किया गया, लेकिन चारों आरोपित गांव से फरार हो गए। शुक्रवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि चारों फरार आरोपित गांव में मौजूद है। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ गांव में दबिश दी और घेराबंदी करके चारों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपित रामनरेश के पास से एक देसी अधिया व एक जिंदा कारतूस, आरोपित सुरेन्द्र के पास से 315 बोर का देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस तथा आरोपित अरविंद तथा राघवेन्द्र के पास से एक-एक लाठियां बरामद की। उन्होंने बताया कि चारों फरार आरोपित को पकड़ने में सहायक उपनिरीक्षक अभिमन्यु सिंह, आरक्षक अरविंद सिंह, आरक्षक विजय कुमार, आरक्षक हरीशचंद, आरक्षक भारत सेन तथा चालक वीरेन्द्र कुमार का विशेष योगदान रहा।