पोल शिफ्टिंग व मेंटेनेंस के चलते कल 5 घंटे गुल रहेगी बिजली

डबरा। मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 8 मार्च रविवार को पोल शिफ्टिंग कराने, कंडक्टर बदले जाने के कारण 132/33 केवी उपकेन्द्र डबरा, 132/33 केवी डबरा टाउन से संबंधित फीडर पर सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। वहीं 220/33 केवी उपकेन्द्र ग्वालियर संबंधित फीडरों पर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।


जानकारी के अनुसार, उक्त उपकेन्द्र के अंतर्गत आने वाले 33 केवी टेकनपुर, 11 केवी इंडस्ट्रियल फीडर पर रविवार को पोल शिफ्टिंग का कार्य कराया जाएगा। इसके अलावा 11 केवी झांसी रोड बल्ला का डेरा के अर्रु फीडर पर कंडक्टर बदलने का कार्य किया जाएगा। इसके चलते रविवार को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इस कारण उक्त फीडरों के अंतर्गत आने वाले डबरा शहर, प्रेमनगर कॉलोनी, रावत नगर, चीनोर रोड, डबरा गांव, पिछोर तिराहा, झांसी रोड, जेल रोड, लक्ष्मी कॉलोनी, दीदार कॉलोनी, सूर्य नगर, बल्ला का डेरा तथा इंडस्ट्यिल उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे। इनके अलावा 33 केवी इंडस्ट्यिल क्रेशर मार्केट तथा 33 केवी बिलौआ के फीडर पर मेन बस का कार्य कराया जाएगा। इसके चलते रविवार को सुबह 10 बजे दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बिजली सप्लाई बंद रहने के कारण आंतरी, संदलपुर, जौरासी, कछौआ, लदवाया, एराया, बड़की सराय, बदरपुर, काधरपुर, सिरी, लदेरा, सिंहपुर, गंगापुर, उदलपाड़ा, चिरपुरा, रफादपुर, नकटापाठा, लखनपुरा, बिलौआ, मकोड़ा, पुरी, अमरोल, प्रेमपुर, रजौआ, मानिकपुर, निकोड़ी, सिकरौदा, कीरतपुरा, पीपरीपुरा, फतेहपुर, भरतरी, बडेरा भारस, मिहोना, तोड़ा तथा जुझारपुर आदि गांव प्रभावित रहेंगे।


Popular posts
 ग्वालियर किले पर बने स्मारकों में सबसे ऊंचा है तेली का मंदिर, 30 मीटर है ऊंचाई
Image
कोरोना वायरस / 39 दिन में विदेश से आए 36 यात्री, सैंपल लिए सिर्फ 6 के, अब जमातियों के संपर्क ढ़ूंढ़ने सभी मुस्लिम बस्तियों में होगी स्क्रीनिंग
Image
आवास सिंह के पूर्व चेयरमैन बोले- खत्म की जाए बेस एफएआर की असमानता; सुलझाएं कैचमेंट एरिया में निर्माण का विवाद
ग्वालियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
8 लाख में किया था दो मुंहा सांप का सौदा, ग्राहक बनकर मिली पुलिस; दो तस्कर गिरफ्तार