पूर्व विधायक सलूजा समेत दो पर धोखाधड़ी व भ्रष्टाचारी का मामला दर्ज

गुना । पूर्व विधायक और निवर्तमान नपा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सलूजा के खिलाफ बुधवार रात को कै ंट थाने में कलेक्टर के आदेश के बाद धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा टेकरी मंदिर ट्रस्ट जुड़े नारायण अग्रवाल सहित अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज कि या गया है। पुलिस की माने तो विधायक निधि के 40 लाख रुपये की राशि के दुरुपयोग को लेकर श्री सलूजा के खिलाफ मामला दर्ज कि या गया है। उधर पूर्व विधायक ने कहा कि मंगलवार को पुलिस अधीक्षक और बुधवार को उन्होंने एडीजीपी राजाबाबू सिंह को ग्वालियर में मामले की निष्पक्ष जांच कराने को लेकर मांग की है। अजा-जजा संघर्ष परिषद के महामंत्री कोमलप्रसाद शाक्य ने जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई थी, इसमें कहा गया था कि नगर पालिका ने पूर्व में पीडब्ल्यूडी द्वारा रैन बसेरा का निर्माण कराया था, जिसे बाद में नपा ने उसी रैनबसेरा को दोबारा निर्माण होना बताया था। कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार ने 29 फरवरी को आदेश जारी कर कहा था कि हनुमान टेकरी ट्रस्ट पर एक ही जगह दो बार रैन बसेरा के निर्माण कार्य की जांच अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में संयुक्त जांच दल से कराई थी। इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो नपा के पूर्व नपा अध्यक्ष सहित कई अधिकारी और कर्मचारियों को नोटिस जारी कर जवाब तलब कि ए गए थे। कै ंट टीआई मदनमोहन मालवीय ने बताया कि राजेंध सलूजा व नारायण अग्रवाल समेत अन्य पर भादवि की धारा 409, 120बी, 420 व 7(ग) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।


 

पूर्व विधायक बोले- आज मैंने एडीजी को दिया था आवेदन


पूर्व विधायक और निवर्तमान नपा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सलूजा ने कहा कि उन्होंने बुधवार को इस मामले को लेकर एडीजी राजाबाबू सिंह को शिकायती आवेदन दिया था। कि उनकी निष्पक्ष जांच की जाए। अगर पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद अगर मामला दर्ज हुआ है। इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी।


Popular posts
 ग्वालियर किले पर बने स्मारकों में सबसे ऊंचा है तेली का मंदिर, 30 मीटर है ऊंचाई
Image
कोरोना वायरस / 39 दिन में विदेश से आए 36 यात्री, सैंपल लिए सिर्फ 6 के, अब जमातियों के संपर्क ढ़ूंढ़ने सभी मुस्लिम बस्तियों में होगी स्क्रीनिंग
Image
आवास सिंह के पूर्व चेयरमैन बोले- खत्म की जाए बेस एफएआर की असमानता; सुलझाएं कैचमेंट एरिया में निर्माण का विवाद
ग्वालियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
8 लाख में किया था दो मुंहा सांप का सौदा, ग्राहक बनकर मिली पुलिस; दो तस्कर गिरफ्तार