इंदौर / ड्राइवर प्रमोद मतकर हत्याकांड में पुलिस ने गिरफ्तार उद्योगपति हेमंत नीमा के बंगले पर शुक्रवार को आरोपियों को ले जाकर घटनाक्रम का सीन क्रिएट करवाया। वहीं, एक और फरार आरोपी को गिरफ्तार किया। नीमा के बंगले और ऑफिस के सीसीटीवी कैमराें के डीवीआर पुलिस ने जब्त किए हैं। फुटेज में उसके खिलाफ अहम सुराग मिले हैं। वहीं, सूत्रों के मुताबिक अब तक हत्याकांड में नीमा उसके बेटे सहित 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। लेकिन शुक्रवार को इस हत्याकांड में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा तीन अन्य आरोपी और हैं, जिन्हें सबूत जुटाकर गिरफ्तार किया जाएगा।
मृतक परिवार ने की मुआवजे की मांग
इधर, हातोद के बघाना गांव हेमंत नीमा के बेटे आशुतोष उर्फ आशू द्वारा किए गए एक्सिडेंट के बाद मृतक परिवार के लोगों ने बेटे पर तो केस दर्ज करवा दिया है। वहीं, पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि नशे में हेमंत के बेटे आशुतोष ने जिस वृद्ध दंपति को शिकार बनाया उन्हें पुलिस मुआवजा दिलवाए। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण पुलिस को मुआवजे के लिए परिजन ने गुहार लगाई है।