भोपाल / मध्य प्रदेश में पिछले 17 दिन से जो सियासी ड्रामा चल रहा था, वो आज लगभग खत्म हो गया। इस पूरे ड्रामे के 7 बड़े किरदार हैं, जिनके अपने-अपने रोल हैं। इस पूरे ड्रामे के हीरो रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया। क्योंकि उनके कांग्रेस छोड़ते ही और भाजपा में शामिल होते ही तय हो गया था कि मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार बनने जा रही है। इस ड्रामे से सबसे ज्यादा नुकसान में कमल नाथ और सबसे ज्यादा फायदे में शिवराज रहे। कांग्रेस के ही दिग्विजय सिंह को विलेन के तौर पर पेश किया गया, क्योंकि कई कांग्रेस के ही नेताओं ने कहा कि ये सबकुछ जो हो रहा है, वो राज्यसभा जाने के लिए हो रहा है। इन चार के अलावा तीन और अहम किरदार हैं, जिन्होंने परदे के पीछे से सरकार बनाने की तैयारी की। ये किरदार हैं- जफर इस्लाम, नरोत्तम मिश्रा और नरेंद्र सिंह तोमर।
सिंधिया हीरो, कमलनाथ लूजर, शिवराज गेनर और दिग्विजय विलेन रहे; नरोत्तम, तोमर और जफर ने बैकस्टेज संभाला