स्वच्छता के बाद अब मिशन-बीटी से बनाएंगे बेहतर यातायात

गुना । शहर में स्वच्छता के लिए चलाए गए मिशन-10 के बाद अब मिशन-बीटी की शुरुआत की गई है। इसका मकसद बेहतर यातायात व्यवस्था बनाना है। इस संबंध में बुधवार को यातायात पुलिस ने जागरुक व सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इसके बाद सड़कों के भ्रमण पर निकले। इस दौरान यातायात व्यवस्था बनाने में आ रहीं दिक्कतों को जाना, तो लोगों को समझाइश देकर सुझाव भी लिए। क्योंकि, यातायात पुलिस का मानना है कि आमजन की जागरुकता और मदद के बिना व्यवस्था बनाना संभव नहीं है।


दरअसल, शहर की यातायात व्यवस्था बनाने की तमाम कोशिशों के बाद भी चौराहों और बाजारों में जाम जैसे हालातों से उबर नहीं पा रहे हैं। इसकी वजह जानने और व्यवस्था सुधारने अब मिशन-बीटी यानी बेहतर यातायात अभियान शुरू किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को यातायात डीएसपी मुकेश दीक्षित की अध्यक्षता में सामाजिक कार्यकर्ता और जागरुक लोगों की बैठक हुई। इसमें जहां बेहतर यातायात व्यवस्था बनाने सुझाव मांगे गए, तो यातायात पुलिस को आने वाली समस्याओं पर भी बात हुई। बैठक में यातायात इंचार्ज दीपक साहू व स्टाफ के अलावा सामाजिक कार्यकर्ताओं में हरिशंकर विजयवर्गीय, मुरारी शर्मा, डॉ. पुष्पराग, अविनाश शर्मा, पूर्व प्रोफेसर एसी दहीभाते, नरेंद्र भदौरिया आदि मौजूद रहे। इसके बाद सभी शहर की सड़कों और चौराहों का जायजा लेने पहुंचे। श्री दीक्षित ने बताया कि इस दौरान यातायात व्यवस्था बनाने में आ रहीं परेशानियों जैसे पार्किंग न होने से सड़कों पर वाहन, जयस्तंभ चौराहा और पुराने बसस्टैंड तिराहे पर जाम के हालात बनने, सड़कों पर दुकानों का सामान होने आदि को देखा। इसके साथ समस्याओं का समाधान भी खोजा, जिसमें बसस्टैंड तिराहे पर रोटरी बनाने, इलेक्ट्रोनिक सिग्नल लगवाने, जयस्तंभ चौराहा पर वाहनों का दबाव घटाने यातायात डायवर्ट करने आदि व्यवस्थाएं बनाने की बात सामने आई। इसके साथ नपा, बिजली कंपनी, पीएचई आदि विभाग, जिनसे यातायात व्यवस्था बनाने में मदद लेना होगी, चर्चा करेंगे।


Popular posts
 ग्वालियर किले पर बने स्मारकों में सबसे ऊंचा है तेली का मंदिर, 30 मीटर है ऊंचाई
Image
कोरोना वायरस / 39 दिन में विदेश से आए 36 यात्री, सैंपल लिए सिर्फ 6 के, अब जमातियों के संपर्क ढ़ूंढ़ने सभी मुस्लिम बस्तियों में होगी स्क्रीनिंग
Image
आवास सिंह के पूर्व चेयरमैन बोले- खत्म की जाए बेस एफएआर की असमानता; सुलझाएं कैचमेंट एरिया में निर्माण का विवाद
ग्वालियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
8 लाख में किया था दो मुंहा सांप का सौदा, ग्राहक बनकर मिली पुलिस; दो तस्कर गिरफ्तार