ट्रैक्टर चालक ने बाइक को मारी टक्कर, इलाज के दौरान महिला की मौत

भितरवार। भितरवार थाना क्षेत्र के करैरा तिराहे पर तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर के चालक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इससे बाइक पर बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचित कर किया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल महिला को घायल महिला को सामुदायिक अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों द्वारा महिला का प्राथमिक उपचार कर ग्वालियर रेफर कर दिया। लेकिन ग्वालियर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


जानकानी के अनुसार, रानी (38) पत्नी राजासेन निवासी खादी मोहल्ला मोहना गुरुवार को पति के साथ भितरवार के वार्ड 1 घाटमपुर स्थित लगने वाले देवता के मेले में शामिल होने आई थी। मेरे में शामिल होकर महिला शाम को अपने पति के साथ बाइक से वापस गांव की ओर जा रही थी। करैरा तिराहे पर थाने से महज 25 कदम की दूरी पर ट्रैक्टर तेज रफ्तार में चला आ रहा था। ट्रैक्टर के आगे अचानक बाइक को देखकर चालक अनियंत्रित हो गया और उसने साइड से ट्रैक्टर निकालने प्रयास किया। ट्रैक्टर तो निकल गया, लेकिन ट्रॉली बाइक से टकरा गई। इससे बाइक पर बैठी महिला सड़क पर गिर पड़ी और ट्रॉली के नीचे आ गई और महिला का सिर ट्रॉली के पहिये के नीचे आकर कुचल गया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक अस्पताल भिजवाया। जहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने महिला का प्राथमिक उपचार कर उसे ग्वालियर रेफर कर दिया। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।


Popular posts
 ग्वालियर किले पर बने स्मारकों में सबसे ऊंचा है तेली का मंदिर, 30 मीटर है ऊंचाई
Image
कोरोना वायरस / 39 दिन में विदेश से आए 36 यात्री, सैंपल लिए सिर्फ 6 के, अब जमातियों के संपर्क ढ़ूंढ़ने सभी मुस्लिम बस्तियों में होगी स्क्रीनिंग
Image
आवास सिंह के पूर्व चेयरमैन बोले- खत्म की जाए बेस एफएआर की असमानता; सुलझाएं कैचमेंट एरिया में निर्माण का विवाद
ग्वालियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
8 लाख में किया था दो मुंहा सांप का सौदा, ग्राहक बनकर मिली पुलिस; दो तस्कर गिरफ्तार