उद्योगपति नीमा के बेटे ने नशे में कार से वृद्ध दंपती को रौंदा, दोनाें की मौत; पिता और भाई को हत्या के आरोप में 3 दिन पहले किया था गिरफ्तार

इंदौर / ड्राइवर प्रमोद मतकर की हत्या के आरोपी उद्योगपति हेमंत नीमा के छोटे बेटे आशुतोष ने गुरुवार सुबह अपनी कार से बाइक सवार बुजुर्ग दंपती को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आशुतोष काफी नशे में था और वह काफी तेज गति से कार दौड़ाते हुए सांवेर से हातोद की तरफ जा रहा था। बघाना गांव के पास उसने बाइक पर आ रहे पाल कांकरिया के रामेश्वर (65) और उनकी पत्नी सौधरा बाई (60) को सामने से टक्कर मार दी। वहां से गुजर रहे लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। ड्राइवर की हत्या के मामले में आशुतोष के पिता हेमंत, भाई पीयूष और चचेरे भाई कुणाल को पुलिस ने तीन दिन पहले ही गिरफ्तार किया है।


बाउंसर बोले- माफिया चंपू  चिराग समेत कई को पीटा
उधर, ड्राइवर की हत्या के आरोपी उद्योगपति नीमा के बाउंसरों ने अफसरों को बताया है कि उनके बंगले पर हफ्ते दो हफ्ते में किसी न किसी को ऐसे ही पीटा जाता था। उद्योगपति के कहने पर भूमाफिया चंपू और चिराग जैसों को भी पीटा गया है। ड्राइवर की हत्या में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले है, जिसमें परिवार के दो-तीन और लोगों को आरोपी बनाया जाएगा।


Popular posts
 ग्वालियर किले पर बने स्मारकों में सबसे ऊंचा है तेली का मंदिर, 30 मीटर है ऊंचाई
Image
कोरोना वायरस / 39 दिन में विदेश से आए 36 यात्री, सैंपल लिए सिर्फ 6 के, अब जमातियों के संपर्क ढ़ूंढ़ने सभी मुस्लिम बस्तियों में होगी स्क्रीनिंग
Image
आवास सिंह के पूर्व चेयरमैन बोले- खत्म की जाए बेस एफएआर की असमानता; सुलझाएं कैचमेंट एरिया में निर्माण का विवाद
ग्वालियर में लॉकडाउन / जन्मदिन मना रहे लोगों को समझाने पहुंची प्रशासन की टीम पर हमला; तहसीलदार समेत कई पुलिस कर्मी घायल
Image
8 लाख में किया था दो मुंहा सांप का सौदा, ग्राहक बनकर मिली पुलिस; दो तस्कर गिरफ्तार