भोपाल / कोरोना वायरस के संक्रमण जैसे मुश्किल वक्त में भी समाज में कुछ लोग ऐसे हैं जो पूरे हौसले और हिम्मत के साथ अपनी ड्यूटी में डटे हैं। आज मेडिकल स्टोर मालिकों का जज्बा। दिन में अलग-अलग बीमारियों के 300 से 400 लोग रोज दवा लेने आ रहे हैं। पहले 200-250 आते थे। हम सुनिश्चित कर रहे हैं, कि जितने भी लोग दवा लेने आ रहे हैं, उनसे सीधे संपर्क में न आएं, एक सुरक्षित दूरी बनाए रखें। हम शॉप पर आने वालों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के तरीकों के बारे में बता रहे हैं। खुद को ज्यादा से ज्यादा समय तक सैनिटाइज करके रख रहे हैं। मेरी दुकान पर चार लोग काम करते हैं। हमारे पास जब भी कोई कस्टमर आ रहा है, तो कोशिश है कि एक ही व्यक्ति एक कस्टमर को हैंडल करे, क्योंकि वायरस किस फॉर्म में आएगा यह पता नहीं है। ऐसे में जब तक एक व्यक्ति एक कस्टमर का काम पूरा करके अपने हाथ सैनिटाइज न कर ले, तब तक वो दूसरे कस्टमर से प्रिस्क्रिप्शन नहीं लेता है।
हर आधे घंटे में हाथ धो रहे मेरे कर्मचारी
ब्रिजेंद्र सिंह परिहार, मेडिकल शॉप ओनर के मुताबिक, शॉप में चार कर्मचारी हैं और मरीजों का आना-जाना लगातार जारी है। हमारे यहां रोज करीब 180 लोगों का फुटफॉल है। खांसी, बुखार के मरीज के साथ अन्य भी आ रहे हैं, हमें सीधे मिलना होता है, इसलिए सावधानी बहुत आवश्यक है। इसलिए हम सभी शॉप के कर्मचारी हर आधे घंटे में हाथ धो रहे हैं। चेहरे पर मास्क लगाए रहते हैं।
यह हमारी जिम्मेदारी भी बनती है
विकास सडाना, मेडिकल शॉप ओनर, हमारी शॉप में तीन मेंबर हैं और करीब 150 लोग रोज आते-जाते हैं। हम हर आधे-पौन घंटे में सैनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं। हम आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत आते हैं और जब ऐसा संक्रमण फैल रहा हो तो हमारी जिम्मेदारी भी बनती है। अफवाहों पर ध्यान न देते हुए एहतियात बरत रहे हैं और मरीजों को भी ऐसा ही करने को कह रहे हैं।