गुना। म्याना कस्बे के एक युवक को सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने वाट्स एप पर बने एक समाचार ग्रुप में यह पोस्ट डाल दी थी। इसके बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
जानकारी के अनुसार टीआई उमेश मिश्रा को जानकारी मिली कि वाट्स एप पर संचालित म्याना समाचार नामक गु्रप में मोबाइल से घनश्याम खण्डेलवाल निवासी सदर बाजार, म्याना ने एक भड़काऊ पोस्ट डाल दी है। सूचना पर थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घनश्याम खंडेलवाल से के मोबाइल में वाट्स एप पर म्याना समाचार गु्रप को खोलकर चेक किया, तो उसमें भड़काऊ पोस्ट पाई गई। इस पर आरोपित घनश्याम खण्डेलवाल निवासी सदर बाजार, म्याना के खिलाफ धारा 505(2) भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया। घनश्याम खण्डेलवाल को गिरफ्तार कर लिया।